हम ब्लॉगर हिन्दी में ब्लॉग लिखते हैं, और जैसे-2 हमारे ब्लॉग पे पोस्ट बढ़ती जाती हैं, पुरानी पोस्ट छुप जाती हैं, क्योंकि उनकी जगह नई पोस्ट ले लेती हैं।
अगर कोई हमारे ब्लॉग पर आता है तो उसे पुरानी पोस्ट नहीं दिखाई देती। इस समस्या के लिए कोई तरिका हो जिस्से पुरानी पोस्ट खोजी जा सके।
रफ़्तार ने इस समस्या का हल निकाला है - रफ़्तार सर्च बार
जी हाँ, रफ़्तार ने एक सर्च बार बनाया है जिसे आप आसानी से अपने ब्लाग में लगा सकते हैं, और एक खास बात है कि इसमें आप आसानी से हिन्दी भी टाइप कर सकते हैं।
यह दूसरे सर्च बारों (google, guruji, yahoo, msn) से काफी अल्ग दिखा है। क्योंकि दूसरे सर्च बार में हिन्दी टाइप करने में मुझे बड़ी दिक्कत महशूस हुई, शायद आपको भी हुई होगी।
तो देर किस बात की रफ़्तार सर्च बार अपने ब्लॉग पर लगाएँ और पुरानी पोस्ट सर्च कराएँ।
रफ़्तार सर्च बार का लिंक यह रहा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें