शनिवार, 11 अप्रैल 2009

नवीन जिंदल पर जूता फेंकना क्या उचित है...?

नवीन जिंदल पर जूता फेंकना क्या उचित है। शिक्षक महोदय ने जो क‌ाम किय‌ा क्य‌ा ये सही है, अग शिक्ष‌क ऐस‌ा आच‌रण क‌रेग‌ा तो वो छ‌ात्रों को क्य‌ा शिक्ष‌ा देगा और अग‌र उसी की ब‌ात को म‌ानें की क‌ांग्रेस ने उस‌के बेटे को नौक‌री से ह‌टाय‌ा है, तो क्य‌ा नविन जिंद‌ल ने क‌ह‌ा थ‌ा कि चौट‌ाल‌ा के लग‌ाए हुए लोगों को नोक‌री से ह‌ट‌ा दो।


यह वही नवीन जिंदल हैं जिन्होंने देश में झंडे के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ी और पूरे देश के लोगों को अपने घरों और दफ्तरों पर झंडा लगाने का हक दिलवाया। नवीन जिंदल का जिंदल स्टील में मालिकाना हक भी है और वह देश के उभरते हुए युवा नेता माने जाते हैं।




और जिन्होने जुता फेंका, पुलिस का कहना है कि ये महासय "रिटायर्ड प्रिंसिपल" राम कुमार शराब के नशे में धुत्त थे।

और मेरे ख्य‌ाल से विरोध ही जताना है तो अप‌ने वोट के अधिक‌ार क‌ा प्रयोग क‌र अच्छे और स‌च्चे नेत‌ा को चुनें, भ‌ले वो किसी भी प‌ार्टी क‌ा हो...

गुरुवार, 2 अप्रैल 2009

अपने ब्लाग पर अपने संसदीय क्षैत्र की जानकारी लगाएँ...

रफ़्तार की चुनावों से ठीक पहले अच्छी पहल की है, रफ़्तार के गैजेट से आप अपने संसदीय क्षैत्र के बारे में जान सकते हैं कि पिछले पाँच वर्षों में आपके मंत्री ने क्या कुछ किया है आपके क्षैत्र के लिए...

अपना क्षैत्र के गैजेट के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें...

अपना संसदीय क्षैत्र चुनें...