शनिवार, 26 अप्रैल 2008

रफ़्तार में हिन्दी गाने सर्च करें


हिन्दी सर्च इंजन रफ़्तार नये रूप में...

इंटरनेट पर हिन्दी के चाहने वालों के लिए रफ़्तार की नई पेशकश।
अब आप रफ़्तार पर केवल वेबसाइट ही नहीं, ब्लॉग और गाने भी खोज सकते हैं।
जी हाँ हिन्दी में गाने लिखें और खोजें पर क्लिक करें यह आपको गाने पर पहुँचा देगा।
वहाँ से आप गाना सुन सकते हैं।
और भी बहुत कुछ दिया गया है जिसे आप निम्न लिंक से पा सकते हैं

http://www.raftaar.com

बुधवार, 23 अप्रैल 2008

बिन पैसा लगाए कमाँए...

अपने मोबाईल फोन को रजिस्टर करें और कमाँए। हर एस एम एस जो आपको मिलेगा उसके लिए आपको मिलेंगें 20 पैसे, और जैसे ही आपके खाते में 300 रू हो जाएगें चैक आपके हाथ में आ जाएगा।
तो जलदी करिए और कमाना शुरू करिए.

साइन अप करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें...

सोमवार, 21 अप्रैल 2008

आई पी एल के खेलों का कार्यक्रम

दिन और समय
खेल स्थल
18 अप्रैल, शुक्रवार, रात 08:00 बजे
बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बंगलुरू ।

19 अप्रैल, शनिवार, शाम 05:00 बजे
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली चंडीगढ़।

19 अप्रैल, शनिवार, रात 08:30 बजे
डेहली डेयर डेविल्स बनाम राजस्थान रॉयल्‍स, फिरोज शाह कोटला दिल्ली।

20 अप्रैल, रविवार, शाम 04:00 बजे
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम हैदराबाद डेक्‍कन चार्जर्स, इडेन गार्डन कोलकाता

20 अप्रैल,रविवार, रात 08:00 बजे
मुंबई इंडियंस बनाम बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स, वानखड़े स्टेडियम मुंबई

21 अप्रैल, सोमवार, रात 08:00 बजे
राजस्थान रॉयल्‍स बनाम किंग्‍स इलेवन पंजाब, सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर।

22अप्रैल,मंगलवार, रात 08:00 बजे
हैदराबाद डेक्‍कन चार्जर्स बनाम डेहली डेयर डेविल्स, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद।

23 अप्रैल, बुधवार, रात 08:00 बजे
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपक चेन्नई।

24 अप्रैल, गुरूवार, रात 08:00 बजे
हैदराबाद डेक्‍कन चार्जर्स बनाम राजस्थान रॉयल्‍स, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद।

25 अप्रैल, शुक्रवार, रात 08:00 बजे
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली चंडीगढ़।

26 अप्रैल, शनिवार, रात 08:00 बजे
बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स बनाम राजस्थान रॉयल्‍स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बंगलुरू।

26 अप्रैल, शनिवार, शाम 04:00 बजे
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक चेन्नई।

27 अप्रैल, रविवार, रात 08:00 बजे
मुंबई इंडियंस बनाम हैदराबाद डेक्‍कन चार्जर्स, पाटिल स्पोर्टस अकेडमी मुंबई।

27 अप्रैल, रविवार, रात 08:00 बजे
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम डेहली डेयर डेविल्स, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली चंडीगढ़।

28 अप्रैल, सोमवार, रात 08:00 बजे
बंगलोर रॉयल्‍स चैलेंजर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बंगलुरू।

29 अप्रैल, मंगलवार, रात 08:00 बजे
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस, इडेन गार्डन कोलकाता।

30 अप्रैल, बुधवार, रात 08:00 बजे
डेहली डेयर डेविल्स बनाम बंगलोर रॉयल्‍स चैलेंजर्स, फिरोज शाह कोटला दिल्ली।

1 मई, गुरूवार, रात 08:00 बजे
हैदराबाद डेक्‍कन चार्जर्स बनाम किंग्‍स इलेवन पंजाब, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद।

1 मई, गुरूवार, शाम 04:00 बजे
राजस्थान रॉयल्‍स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर।

2 मई, शुक्रवार, रात 08:00 बजे
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम डेहली डेयर डेविल्स, एम ए चिदंबरमस्टेडियम चेपक चेन्नई।

3 मई, शनिवार, शाम 04:00 बजे
हैदराबाद डेक्‍कन चार्जर्स बनाम बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद।

3 मई, शनिवार, रात 08:00 बजे
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली चंडीगढ़।

4 मई, रविवार, शाम 04:00 बजे
मुंबई इंडियंस बनाम डेहली डेयर डेविल्स, पाटिल स्पोर्टस अकेडमी मुंबई।

4 मई, रविवार, रात 08:00 बजे
राजस्थान रॉयल्‍स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर।

5 मई, सोमवार, रात 08:00
बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बंगलुरू।

6 मई, मंगलवार, रात 08:00 बजे
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम हैदराबाद डेक्‍कन चार्जर्स, एमए चिदंबर मस्टेडियम चेपक चेन्नई।

7 मई, बुधवार, रात 08:00 बजे
मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्‍स, पाटिल स्पोर्टस अकेडमी मुंबई।

8 मई, गुरूवार, शाम 04:00 बजे
डेहली डेयर डेविल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, फिरोज शाह कोटला स्टेडियम दिल्ली।

8 मई, गुरूवार, रात 08:00 बजे
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स, इडेन गार्डन कोलकाता।

9 मई, शुक्रवार, रात 08:.00 बजे
राजस्थान रॉयल्‍स बनाम हैदराबाद डेक्‍कन चार्जर्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर।

10 मई, शनिवार, रात 08:00 बजे
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपक चेन्नई।

11 मई, रविवार, शाम 04:00 बजे
हैदराबाद डेक्‍कन चार्जर्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद।

11 मई, रविवार, रात 08:00 बजे
राजस्थान रॉयल बनाम डेहली डेयर डेविल्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर।

12 मई, सोमवार, रात 08:00 बजे
पंजाब किंग्स इलेवन बनाम बंगलोर रॉयल चैलैंजर्स, पंजाब क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली, चंढीगड।

13 मई, मंगलवार, रात 08:00 बजे
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम डेहली डेविल्स, इडेन गार्डन, कोलकाता।

14 मई, बुधवार, रात 08:00 बजे
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्‍स, पाटिल स्पोर्टस अकेडमी, मुंबई।

15 मई, गुरूवार, रात 08:00 बजे
डेहली डेयर डेविल्स बनाम डेकन चार्जर्स, फिरोजशाह कोटला, दिल्ली।

16 मई, शुक्रवार, रात 08:00 बजे
मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, पाटिल स्पोर्टस अकेडमी, मुंबई।

17 मई, शनिवार, रात 08:00 बजे
डेहली डेयर डेविल्स बनाम किंग्स इलेवन, पंजाब फिरोजशाह कोटला, दिल्ली।

17 मई, शनिवार, शाम 04:00बजे
राजस्थान रॉयल्‍स बनाम बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर।

18 मई, रविवार, शाम 08:00 बजे
डेक्‍कन चार्जर्स बनाम मुंबई इंडियंस, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद।

18 मई, रविवार, शाम 04:00 बजे
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई, सुपर किंग्‍स इडेन गार्डन, कोलकाता।

19 मई, सोमवार, रात 08:00 बजे
बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स बनाम डेहली डेयर डेविल्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरू।

20 मई, मंगलवार, रात 08:00 बजे
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्‍स, इडेन गार्डन, कोलकाता।

21 मई, बुधवार, शाम 04:00 बजे
मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब, पाटिल स्पोर्टस अकेडमी।

21 मई, बुधवार, रात 08:00 बजे
चेन्नई सुपर किंग्‍स बनाम बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक, चेन्नई।

22 मई, गुरूवार, रात 08:00 बजे
डेहली डेयर डेविल्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स, फिरोजशाह कोटला, दिल्ली।

23 मई, शुक्रवार, रात 08:00 बजे
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम हैदराबाद डेक्‍कन चाजर्स, पंजाब क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली।

24 मई, शनिवार, रात 08:00 बजे
डेहली डेयर डेविल्स बनाम मुंबई इंडियनस, फिरोजशाह कोटला, दिल्ली।

24 मई, शनिवार, शाम 04:00 बजे
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्‍स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक , चेन्नई।

25 मई, रविवार, शाम 04:00 बजे
बंगलोर रॉयल चैंलेंजर्स बनाम डेक्‍कन चार्जर्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरू।

25 मई, रविवार, रात 08:00 बजे
कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम किंग्स एलेवन पंजाब, इडेन गार्डन, कोलकाता।

26 मई, सोमवार, रात 08:00 बजे
राजस्थान रॉयल्‍स बनाम मुंबई इंडियंस, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर।

27 मई, मंगलवार, रात 08:00 बजे
हैदराबाद डेक्‍कन चार्जर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद।

28 मई, बुधवार, शाम 4 बजे
बंगलोर रॉयल चैंलेंजर्स बनाम मुंबई इंडियंस, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरू।

28 मई, बुधवार, शाम 8 बजे
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्‍स, पंजाब क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली

30 मई, शुक्रवार, शाम 8 बजे
पहला सेमीफाईनल, अघोषित बनाम अघोषित, वानखड़े स्टेडियम, मुंबई

31 मई, शनिवार, शाम 8 बजे
दूसरा सेमीफाईनल, अघोषित बनाम अघोषित, वानखड़े स्टेडियम, मुंबई

1 जून, रविवार , शाम 8 बजे
फाईनल, अघोषित बनाम अघोषित, वानखड़े स्टेडियम, मुंबई

गुरुवार, 17 अप्रैल 2008

अपराधियों का भी विकास...

लगता है देश के विकास के साथ अपराधियों का भी विकास हो रहा है! आज सुबह ऑफिस में पहुँच कर सोचा कि अखबार देख लेता हूँ कि देश में क्या हो रहा है। अखबार के मुख्य पृ्ष्ठ पर जो खबरें पढने को मिली उनसे तो मुझे यही लग रहा है कुछ मुख्य पृ्ष्ठ की खबरें दे रहा हूँ, शायद आप भी मेरी बात से सहमत हो जाएँगे।

. बेबस पुलिस, बेखौफ अपराधी
. मायापुरी में दिनदहाड़े बैंक की कार से 34 लाख लूटे
. महिला से सामुहिक दुष्कर्म
. इंजीनियर की पत्नी की हत्या
. नोएडा में बदमाशों ने इंडिका लूटी

क्या कहते हैं मैं सही सोच रहा हूँ ना...

मंगलवार, 15 अप्रैल 2008

मंदिर, जहां के इष्ट देवता हैं दुर्योधन

आज जागरण की साइट देख रहा था कि अचानक एक मनोरंजक खबर देखने को मिली, शायद आपको भी पसंद आए...

तिरुवनंतपुरम। पूजा-अर्चना और विश्वास के भी विचित्र कायदे होते हैं। केरल के कोल्लम जिले के पोरुवाझी मंदिर में भारतीय महाकाव्य महाभारत के 'खलनायक' दुर्योधन इष्ट देवता हैं।
दलित मंदिर होने के बावजूद यहां हिंदुओं के सभी वर्गो के लोग पूजा करने आते हैं। मंदिर ने वैसे तो हिंदुओं के मुख्यधारा के कई रिवाज वर्षो से अपना रखे हैं, लेकिन पूजा और अन्य कर्मकांड अब भी दलित कौरव समुदाय के लोगों द्वारा ही किए जाते हैं। आदिवासी परंपरा को कायम रखने के लिए यहां भगवान को ताड़ी, मुर्गा आदि चढ़ाया जाता है। मंदिर के उत्ताराधिकारी मानते हैं कि यह जगह दुर्योधन की यात्रा के बाद ही पवित्र हुआ था। दलित उन्हें 'मलानदा अपोपन' या पर्वतों के देवता मानते हैं।
केरल के मंदिरों की अच्छी जानकारी रखने वाले प्रो. एमजी शशिभूषण ने कहा कि मूल रूप से इस जगह पर कौरव समुदाय के लोग अपने पूर्वजों की पूजा करते होंगे, जिसे बाद में स्थानीय समुदाय के सभी लोगों ने भी अपना लिया होगा। ऐसे कई मंदिर हैं, जहां इस तरह की पौराणिक परंपराएं अभी भी प्रचलित हैं। उन्होंने कहा कि महाभारत में दुर्योधन के निर्देश पर पांडवों के लिए लाक्षागृह बनाने वाले मलयन कौरव समुदाय के पूर्वज थे।
शास्त्रों के अनुसार खलनायक माने जाने वाले चरित्र की पूजा करने के पीछे के तर्क पर शशिभूषण ने कहा कि धर्म व विश्वास के विषय में कभी-कभी व्याख्या करना काफी मुश्किल होता है। मंदिर में कोई मूर्ति नहीं है, वहां सिर्फ ग्रेनाइट का एक चबूतरा है जहां दुर्योधन की उपस्थिति मानकर पूजा की जाती है। मंदिर में भगवान गणेश व दूसरे देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित हैं, लेकिन दुर्योधन की पूजा के बाद ही इन देवताओं की पूजा की जाती है।